विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।शनिवार सुबह सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती अरूणा टीकम सोनी (NHI USA Certified nutrition and wellness advisor), श्रीमती दीपा एवं स्मृति की टीम द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता हेतु व्याख्यान एवं परामर्श दिया गया। श्रीमती अरूणा ने छात्राओं के स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए बदलती हुई जीवन शैली एवं खान-पान हेतु सजग रहने की बात कही। छात्राएँ स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। अतः जब तक वे स्वयं स्वस्थ नहीं होगी तब तक परिवार एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाएगी। खान-पान की गलत आदतें, व्यायाम की कमी एवं अनियमित दिनचर्या शरीर के संतुलन का बिगाड़ रही है। अतः इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु सुझाव तथा डाईट प्लान छात्राओं को बताए गए।इस अवसर पर छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय स्टाफ का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वस्थ जीवन की प्रेरणा दी तथा आगन्तुकों को धन्यवाद प्रेषित किया।