जैसलमेर विधायक धनदे एवं सभापति कल्ला ने 126 गाडोलिया लोहार परिवारों को निःशुल्क पटट्ों का वितरण कर किया लाभान्वित प्रशासन शहरों के संग अभियान
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिले में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान की कड़ी में नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड संख्या 5 में आयोजित शिविर के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने 126 गाडोलिया लोहार परिवारों को निःशुल्क आवासीय पटट्ों का वितरण कर लाभान्वित किया। इस मौके पर नगर परिषद के उप सभापति खींवसिंह, आयुक्त शशिकांत शर्मा, वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद पुरखाराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं गाडोलिया लोहार परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है एवं उसी का प्रतिफल है कि आज शहर में 126 गाडोलिया लोहार परिवारों को आवास के निःशुल्क पटट्े प्रदान किए गए। उन्होंने गाडोलिया लोहार परिवारों से कहा कि वे तम्बू से बाहर आकर सरकार द्वारा उन्हें दी जा रही आवास सुविधा का भी पूरा लाभ लें।
उन्होंने इन परिवारों को बेहतर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का विश्वास दिलाया एवं आयुक्त को निर्देश दिए कि वे इन परिवारों की बस्ती में शीघ्र ही पेयजल की सुविधा मुहैया करावें। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा अर्जित करावें ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में जुड़कर ऊँचाईयों को पाएं।नगर परिषद सभापति कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नगर में बैठे गाडोलिया लोहारों को आवासीय पटट्े प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से सभी ऐसे परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि वे इस बस्ती में पानी की सुविधा का लाभ शीघ्र ही पहुंचाएगे।युआईटी के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि संवेदनशील सरकार केफलस्वरूप ही आज गाडोलिया लोहारों को आवास के पटट्ों की सुविधा दी गई है। उन्होंने परिवारों के उत्थान के लिए नगर परिषद के माध्यम से विशेष सहयोग देने के साथ ही यह भी आह्वान किया कि वे अनुदानित ब्याज दर के माध्यम से ऋण लेकर अपने पक्के आवास बनावें एवं सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठावें।पार्षद पुरखाराम ने वार्ड क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया एवं उनके निराकरण कराने की बात कही। साथ ही शेष रहे परिवारों को भी पटट्े जारी करने की आवश्यकता जताई।उपसभापति खींवसिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि नगर परिषद के माध्यम से गरीब परिवारों के उत्थान में कोई कमी नहीं रखेगे। गाडोलिया लोहार परिवारों ने पटट्ा पाकर प्रसन्नता जाहिर की एवं इस कार्य के लिए संवेदनशील राज्य सरकार एवं नगर परिषद प्रशासन के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया। पटट्े पाकर सभी परिवार प्रफुल्लित हुए।समारोह में नगर परिषद के अधिशासी अभियंता कर्मचंद अरोड़ा, सहायक अभियंता अयूब ,सहायक अभियंता हंसराज, रेशू, कनिष्ठ अभियंता नीरज बंसल, सबंधित पार्षद पुरखाराम, पार्षद देवीसिंह, सिकंदर, मेघराज, नरपतसिंह, महेंद्र केवलिया, अन्य जनप्रतिनिधि एवम् नगर परिषद के कार्मिक, लुहार बस्ती के समस्त नागरिकगण उपस्थित थे।