राशिफल 23 दिसंबर: मेष समेत ये राशि वाले गृहकलह के हो सकते हैं शिकार, ये लोग करें लाल वस्तु का दान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पंचांग के अनुसार आज 23 दिसंबर 2021 गुरुवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. आज गुरुवार को आश्लेषा नक्षत्र और चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है. आज का दिन आपके लिए शिक्षा, जॉब, करियर, बिजनेस और सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल.

मेष-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी होगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों के साथ की वजह से बड़ी अच्‍छी स्थिति रहेगी। पॉजिटिव ऊर्जा का संचार आपमें हो रहा है। इससे आप किसी भी काम को पूरा कर पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। ज्‍यादा बोलने से सम्‍बन्‍धों में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम की स्थिति लाभप्रद है। व्‍यापार ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-आपका कद बढ़ रहा है। समाज में सराहे जा रहे हैं। सुकुमारता बढ़ रही है। समाज में सराहे जा रहे हैं। आर्कषण के केंद्र बने हुए हैं। ऊर्जा का स्‍तर बहुत अच्‍छा है। प्रेम का साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बढ़ोत्‍तरी हो रही है। अच्‍छी स्थिति है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-मन परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता रहेगी। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम परवान चढ़ रहा है। संतान बहुत अच्‍छी स्थिति में है। व्‍यापार भी ठीक रहेगा। मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-आर्थिक सुदृढ़ता की ओर जा रहे हैं। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम का साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। व्‍यापार आपका चार चांद लगा रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्‍चिक-भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। अभी थोड़ा बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में थोड़ी दूरी है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। जीवनसाथी की चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन एक नहीं चल पाएगी। वे स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएंगे। आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा साथ है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन-विद्यार्थियों के लिए बेहतर समय है। निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। बहुत स्‍पष्‍टता रहेगी जीवन में। संतान पक्ष की बहुत अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। बहुत अच्‍छा समय है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।