ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों मे यात्रा नि:शुल्क : प्रवेश पत्र दिखाकर 26 से 29 दिसंबर तक कर सकेंगे यात्रा-14.92 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 जिलों में 3896 पदों पर ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होगी। राजस्थान के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। अभ्यर्थी 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अपना एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे।

इस परीक्षा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 456 परीक्षा केंद्र जयपुर जिले में बनाए गए हैं। जहां 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। जिसके लिए जयपुर में जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझुनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

जयपुर में 4 अस्थाई बस स्टैंड

राजधानी जयपुर में ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज बस स्टैंड चैनल से पहले आगरा रोड, कृषि विज्ञान केंद्र B2 बायपास, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। जहां से निजी और रोडवेज बसों का संचालन 26 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा।

जबकि 86 उप समन्वयकों की नियुक्ति और 86 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। इसके साथ ही 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां अभ्यर्थी किसी भी परेशानी पर सूचना देकर मदद ले सकता है। नियंत्रण कक्ष नम्बर 0141-2206699 है।

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

राजस्थान में पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके आदेश जारी किए है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रामीण विकास अधिकारी की एक लेवल फर्स्ट पेपर की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है।

अभ्यर्थियों के लिए ये गाइडलाइन

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

25 जिलों में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 में भी पटवार परीक्षा की तरह चार चरण होंगे। इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है। ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी। जबकि इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी। उस वक्त 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था। इस बार चयन बोर्ड ने 3 जिलों को शामिल करते हुए उन्हें ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का केंद्र बनाया है। अब सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों नहीं हुई थी।