निशुल्क प्रशिक्षण के साथ रोजगार प्राप्ति का सु अवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। भारत सरकार के कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति , बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा ‘स्किल हब’ स्कीम के तहत गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट और सेल्फ एम्प्लाॅयड टेलर  के दो -प्रशिक्षण बैचों का निःशुल्क संचालन किया जाना प्रस्तावित है। संस्थान के अध्यक्ष श्री अविनाश भार्गव ने बताया कि इन 5-5 माह और प्रतिदिन प्रतिदिन 4 घंटे तक संचालित होने वाले इन दोनों ही प्रशिक्षण केन्द्रों पर एनएसक्यूएफ के पाठ्यक्रमानुसार थ्यौरी एवं प्रेक्टिकल कार्य, बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी केमरा मौनिटरिंग, थर्डपार्टी असेसमेंट एवं रोजगार-स्वरोजगार और बाजार की मांग के अनुसार उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा इन निःशुल्क प्रशिक्षणों के लिए बेरोजगार, स्कूल ड्राॅप, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं-किशोरियों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन दोनों प्रशिक्षणों के लिए 15-29 वर्ष की आयुवर्ग के ही प्रशिक्षणार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने दो-फोटो, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, बैंक खाते की पासबुक की प्रतिलिपि एवं अपनी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज के साथ संस्थान कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षणों के लिए प्राप्त आवेदनों के अनुसार आयोजित प्रारंभिक बैठक में प्रशिक्षणार्थियों के साथ प्रशिक्षण की पूर्ण चर्चा करके  योग्य प्रशिक्षणार्थियों को ही प्रवेश मिल सकेगा। प्रशिक्षणों में आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2021 है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी कार्यालय: जन शिक्षण संस्थान, प्रौढ़ शिक्षा भवन, सरस्वती पार्क के पास, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर से दिनांक 29 दिसंबर, 2021 तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।