जलदाय मंत्री ने कोटा में अधिकारी को जबरन जल पिलाने की घटना की कड़ी भर्त्सना की

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कोटा में पूर्व विधायक श्री भवानी सिंह राजावत द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी से दुव्र्यवहार कर उनको जबरन जल पिलाने की कोशिश करने की घटना की कड़ी भत्र्सना की है।डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना राजकार्य में बाधा का प्रयास है, किसी भी जनप्रतिनिधि को ऎसा आचरण शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने या विरोध दर्ज कराने का सबको अधिकार है, मगर राज्य सरकार द्वारा इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से पूरे मामले की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।