बीकानेर में कोविड-19 वैक्सीन के लिए तैयारी रखने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दिए दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आने की स्थिति में इसके भण्डारण, परिवहन, वितरण एवं वैक्सीन लगाने के संबंध में सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए।
मेहता ने शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में जिला स्तरीय कार्य बल समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन प्राप्त करने से लेकर वैक्सीन लगने तक के सभी स्तरों पर किए जाने वाले कार्यों की रूप-रेखा बनाकर सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं और टीकाकरण  से संबंधित सभी गतिविधियों में लगने वाले संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि इस संबंध में ब्लाॅक स्तर पर कमेटी गठित की जाए, जो कि ब्लाॅक में कोविड-19 के टीकाकरण गतिविधियों की माॅनिटरिंग करेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना ने जिला कलक्टर को बताया कि वर्तमान में 16 लाख वैक्सीन डोज के भण्डारण की व्यवस्था उपलब्ध है, इसके अलावा 67 कोल्ड चैन पाॅईन्ट्स पर प्रत्येक में 10 हजार वैक्सीन डोज के भण्डारण की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए 547 वैक्सीनेटर और 1 हजार 155 सेशन साइट का चयन कर लिया गया है और दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
namit mehta
Namit Mehta : District Collector Bikaner

मेहता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को वैक्सीन भण्डारण स्थलों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के निर्देश दिए और कहा कि आपात स्थिति में जनरेटर की भी व्यवस्था आवश्यक रूप से रखी जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को वैक्सीन भण्डारण स्थलों की सुरक्षा और सेशन साईट्स पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण दिवस पर सेशन साईट तक लाभान्वितों के मोबिलाईजेशन के लिए आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सहयोग लिया जाए और निर्देश दिए कि टीकाकरण दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलें और संबंधित कार्मिकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण दिवस पर विद्यालय खुले रहें तथा संबंधित विद्यालयों में अध्यापक एवं वाॅलिएण्टर्स विद्यार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं, साथ ही सेशन साइट पर लाभान्वितों के मोबिलाईजेशन में सहयोग करें। जिला कलक्टन ने जिला अस्पताल के पीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के कारण प्रतिकूल प्रभाव होने की स्थिति में उपचार के लिए 8-10 बैड तैयार रखें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाह सिंह कृष्णिया ने कहा कि वैक्सीन के परिवहन और टीकाकरण के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस-बल मुहैया करवाया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।