विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। टूर एण्ड ट्रेवल्स क्षेत्र में प्रदेश में कई व्यवसायिक संस्थाएं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नित नई योजनाएं लॉन्च करती है और मुनाफा कमाती है लेकिन आज हम अपने पाठकों को एक ऐसे युवा बिजनसमैन के बारे में बता रहे हैं जिन्होनें अपने बिजनस प्लान में अपने मुनाफे के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन का भी विशेष ख्याल रखा है।
हम जिनकी बात कर रहे है वो है नागौर जिले के 28 वर्षीय युवक आनंद कुमार व्यास जो की व्यास टूर एण्ड ट्रैवल्स कंपनी के निदेशक है। इन्होनें महिला सशक्तिकरण बैनर के तले एक योजना तैयार की है, जिसमें सिर्फ़ लड़कियों और औरतों के लिए एक विशेष टूर पैकेज की व्यवस्था की गई है। पहला बैच 8 जनवरी 2022, शनिवार के दिन शुरू होगा। यह 2 दिन का पेकेज है, जिसमें घूमने के लिए गाड़ी, ठहरने के लिए आरामदायक होटेल, तीन समय के स्वादिष्ट़ भोजन व साथ ही कई प्रकार की मनोरंजन क्रियाएँ भी आयोजित कि जाएगी। इस बैच में ग्राहकों को उदयपुर, नाथद्वारा एवं हल्दीघाटी घुमाया जाएगा। कम्पनी द्वारा इस विशेष पैकेज का शुल्क महज 4,999/- प्रति यात्री रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कम्पनी द्वारा इस योजना से प्राप्त लाभ का 5प्रतिशत महिला एवं बाल कल्याण विभाग में देने का निर्णय किया गया है। इस विशेष पैकेज की जानकारी के लिए सीधे कंपनी के निदेशक आनंद कुमार व्यास के मोबाइल नम्बर 7728081178 पर संपर्क किया जा सकता है।