विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा राजस्थान सरकार द्वारा तीसरी लहर में ओमीक्रोन कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में सोमवार को नगर परिषद एवं पुलिस की टीम ने शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर नगर वासियों एवं दुकानदारों को कोविड उपयुक्त व्यवहार करने के साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई कोविड की नई गाईड लाईन की पालना के सम्बन्ध में अवगत कराया एवं कहा कि वे कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए इसका सख्ताई से अपने दैनिक जीवन में पालन करे।
उन्होंने यह भी सन्देश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए बचाव ही उपाय है कि पालना अवश्य ही करे।जिला प्रशासन, नगर परिषद, पुलिस विभाग के अधिकारी, कार्मिकों द्वारा शहरी क्षेत्र में कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया जाकर लोगों को कोरोना बचाव के सम्बन्ध में सचेत किया गया एवं कोरोन बचाव के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारें में भी माईक के माध्यम से उद्घोषित कर उन्हें सतर्क किया गया व बचाव का संदेश दिया गया। यह रैली आयुक्त शशिकांत शर्मा, सिटी कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ,सचिव झब्बर सिंह, सहायक अभियंता हंसराज के नेतृत्व में इस टीम ने नगर परिषद से होकर गड़ीसर झील होते हुए गांधी कॉलोनी मुख्य सड़क से गोपा चौक की ओर निकाली गई।रैली के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस टीम, परिषद टीम नो मास्क नो एंट्री, नो मास्क नो मूवमेंट, नो मास्क नो सर्विस, हम सबका एक ही टास्क हो, हर चेहरे पर मास्क हो, की पालना करवायी गयी। सभी से अपील की गई कि अपने आस-पास निगरानी रखे कि कोई नागरिक बिना मास्क दिखाई न दे। आपस में सभी रोको टोको जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करवाए। मास्क लगायेंगे कोरोना को हरायेगें, मास्क बोझ नही हमारी जिम्मेदारी है।प्रशासन की टीमों द्वारा लोगों से समझाईश की गई कि मास्क लगाये रखे तथा बिना कारण घर से बाहर न निकले, घर पर रहे सुरक्षित रहे। शहर में बिना मास्क घूम रहे 8 लोगो के परिषद टीम ने चालान काटे। परिषद टीम और पुलिस ने शहर में बिना मास्क रैली के दौरान मिले लोगो को मास्क वितरण किए गए।उन्होंने लोगों को टीकाकरण कराने का भी सन्देश दिया गया, वहीं कहा कि अभी तक जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, वे अनिवार्य रूप से टीकाकरण करावें वहीं जिस व्यक्ति ने अभी तक कोविड का एक ही टीका लगाया है, वे अनिवार्य रूप से दूसरा टीका लगावे, का भी संदेश प्रसारित किया। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी बालक-बालिकाओं के टीका लगाने का लोगों को आह्वान किया।परिषद टीम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में लोगो को बताकर स्टीकर,पैंम्पलेट बाँट आमजन को योजना के बारे में बताया गया एवं साथ ही यह भी बताया कि वे ई मित्र पर जाकर में ज्यादा से ज्यादा इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाए। रैली के दौरान एसआई श्याम जनवा, चुनाराम , गोविंद ,कमल , अन्य पुलिस विभाग के सिपाही एवम् परिषद कार्मिक उपस्थित रहे।