कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः हो पालना : डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी

Dr Jitendra Soni
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए निर्देश पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने भी वृताधिकारियों को किया संबोधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से हालही में जारी की गई गाइडलाइन की अक्षरशः पालना हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि मॉस्क, सेनेटाइजेशन और दो गज की दूरी की पालना को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बाजार क्षेत्रों, पार्क, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों सहित अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर निरीक्षण करते हुए वहां आमजन को कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। मॉस्क नहीं पहनने वाले लोगों को पहले रोके, टोके, समझाईश करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सबसे पहले प्रत्येक सरकारी कार्मिक कोविड गाइडलाइन की पालना स्वयं तत्काल प्रभाव से किए जाना सुनिश्चित कर लें।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व की तरह संयुक्त प्रवर्तन टीम (जेईटी) तथा एंटी कोविड टीमों (एसीटी) का गठन किया जाए। यह टीमें प्रभावी ढंग से संबंधित क्षेत्रों में आमजन के बीच कोविड गाइडलाइन की पालना करवाएं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेेत्र में राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांटों के रनिंग मोड, कोविड डेडिकेटेड बैड की व्यवस्था, पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं तथा आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता को लेकर संबंधित बीसीएमओ व पीएमओ के साथ समन्वय बिठाते हुए मॉनिटरिंग रखें।जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सीमाओं पर फिर से चैक पोस्ट स्थापित की जाए, वहां बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग के जरिए जांच की जाए और आईएलआई मरीजों के सैम्पल भी लिए जाएं। चैकपोस्ट पर राउण्ड द क्लॉक संबंधित विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाए।उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयुक्त, अधिशासी अधिकारी विवाह समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं होने की सूचना मिलने पर तत्काल निरीक्षण करें।वीडियो कांफ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने भी संबंधित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर निर्धारित गाइडलाइन की पालना में प्रशासनिक अधिकािरयों का पूरा सहयोग करें। उपखण्ड मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों सहित नगरीय निकाय क्षेत्रों तथा कस्बाई क्षेत्रों में भी पुलिस के अधिकारी व जवान कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने में सक्रिय भूमिका निभाए।वीडियो कांफ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया मौजूद रहे।