विधायक धनदे के अथक प्रयासों से 12 हजार 729 लाख रुपये की 5 वहृद नहर का पेयजल परियोजना स्वीकृत : 41 गांवों को मिलेगा मीठा पानी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 12 हजार 729 लाख रुपये की 5 पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत हुई है।इन पेयजल परियोजनाओं क्षेत्र के 41 गांवों एवं उनकी 6 हजार 391 घरों को इन्दिरा गांधी नहर से स्वच्छ मीठा पीने का पानी उपलब्ध होगा।

अधिशाषी अभियंता पेयजल प्रोजेक्ट आर.के. शर्मा ने बताया कि विधायक धनदे के प्रयासों से जल परियोजना नहडाई, देवा, पोहड़ा, जेठवाई, किशनघाट,  जल योजना रामयमला, साधना, सेऊवा, राघवा, जल योजना 105 आरडी, सुल्ताना, तेजपाला, खींया, नगा, पारेवर, गोगादे सेलत जल योजना रणाऊकी पी एण्ड टी के अन्तर्गत पाईप लाईन परिवर्तन तथा जल योजना मोहनगढ़ व करणीनगर की स्वीकृति मिली है।

water in khet

उन्होंने बताया कि स्वीकृत हुई इन वृहत पेयजल परियोजनाओं से गांव देवा,  बोहा, लखा, काठोडी, चौधरिया, फतासर सदराऊ, सांखला, नेहडाई, पोहडा, जेठवाई, किसनघान, कल्याणघाट डिग्गा, साधना, रायमला, हडड्ा, सेऊवा, राघवा, सल्ताना, अर्जुना, बडड्ा तेजपाला, कण्डियाला, गोगादे, खींवसर, मोती किलों की ढ़ाणी, सेलत, रत्ता, मंधा, खींयावास राडकी, खींया, पारेवर, लीला पारेवर, कबीर बस्ती, नग्गा, नगों की ढ़ाणी, काकाब,  रणाऊ, मोहनगढ़ व करणी नगर के ग्रामीणों व उनके आप-पास के ढ़ाणियों के वाशिंदों को घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से नहर के मीठे पानी की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि विधायक धनदे का प्रयास रंग लाया एवं इतनी बड़ी पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत होेने से क्षेत्र के वाशिंदों की वर्षों पुरानी मीठे पानी की आस पूरी होगी एवं उन्हें घर-घर पानी का कनेक्शन मिलने से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी।