आमजन की समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण कर पहुंचाए राहत-जिला कलेक्टर पीयूष समारिया

जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। वर्चअुल माध्यम से आयोजित इस बैठक में आमजन के विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण करते हुए कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा जांच के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने करीब 25 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को परिवादी की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसमें मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाने, कूटरचित दस्तावेज पर कार्यवाही करने,फ़र्ज़ी लोन की जांच, प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने, पत्थर गढ़ी करवाने, सहायता राशि दिलवाने, श्रमिक कार्ड बनवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने,वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, डिस्कॉम के प्रकरण, पट्टा रजिस्ट्रेशन जारी करवाने, प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करने सम्बन्धी निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण कर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, एएसपी राजेश मीणा, सहायक कलेक्टर रामजस विश्नोई, कोषाधिकारी हरिराम राड़, डीटीओ ओमप्रकाश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।