विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।गुरूवार रात आई तेज बारिश से शहरी क्षेत्र के विद्युत पोल पर करंट फैलने से देर रात कुल 8 गौ वंश की मौत हो गयी, इसमे 6 गौ वंश की मौत सेटेलाइट हॉस्पिटल क्षेत्र और 2 गौ वंश की मौत उस्ता बारी के अंदर स्थित थानवी जी की कोटड़ी के पास लगे विद्युत पोल नम्बर D10097/A12 मे फैले करंट की चपेट मे आने से हो गयी, थानवी जी की कोटड़ी के पास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की इस सीमेंटेड पोल का करंट जमीन पर फैलने के कारण दूसरे गौ वंश की मौत हुई, इससे क्षेत्र मे भय का माहौल व्याप्त हो गया, वहीं क्षेत्र के जागरूक नागरिक विनय थानवी ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी, थानवी ने बताया की शहर मे इन दिनों पुष्करणा ओलंपिक सावा होने के कारण देर रात नागरिक एक स्थान से दूसरे स्थान आते जाते रहते ऐसी स्थिति मे कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए,
जानकारी मिलते ही नया शहर थाने की टीम हाथो-हाथ थानवी जी की कोटड़ी के पास घटना स्थल पर पहुंची, बिजली विभाग से समन्वय कर तुरंत क्षेत्र की बिजली बन्द करवाई, और कार्मिकों को बिजली दुरुस्त करने हेतु बुलवाया, साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को मामले की गंभीरता से अवगत करवाया, इतना ही नहीं बिजली ठीक करवाने के उपरांत पुलिस ने नगर निगम से समन्वय स्थापित कर आठों मृत गौ वंश को देर रात तीन बजे तक उठवाया गया।
पुलिस विभाग की सूझ बुझ से शहरी क्षेत्र मे करंट फैलाने वाले पोल देर रात को दुरूस्त हुए इससे एक बारगी बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा गौ वंश की जगह यदि उस जगह कोई व्यक्ति या बारात निकलती तो न जाने क्या होता ? अत: जिला प्रशासन को बारिश के दिनों मे करंट फैलाने वाले विद्युत पोल्स का सर्वे करने का निर्देश बिजली कंपनी को देना चाहिए और तुरंत ऐसे पोल्स अति शीघ्र दुरुस्त करवाने चाहिए.
सारे मामले जहाँ एक तरफ पुलिस विभाग का कुशल प्रबंधन देखने को मिला वहीं दूसरी तरफ निजी बिजली कम्पनी, नगर निगम और कलेक्ट्रेट के हेल्पलाइन नम्बर पर नागरिकों को सहायता नहीं मिली, उल्लेखनीय है की विश्व प्रसिद्ध पुष्करणा सावे को देखते हुए शहरी क्षेत्र के विद्युत पोल सहित विद्युत पोल नम्बर D10097/A12 को निजी बिजली कम्पनी द्वारा सर्वे करवाकर करंट फैलाने वाले विद्युत पोल्स को यथा शीघ्र दुरुस्त करवाना चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।