राजस्थान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजपुरोहित का हुआ पाली, जोधपुर व बाड़मेर जिले में अनेक जगह स्वागत

मुख्यमंत्री से भेंट कर लिया आर्शीवाद व जताया आभार : आसोतरा धाम में किए दर्शन 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित का रविवार को जयपुर से जोधपुर आते समय पाली, जोधपुर व बाड़मेर जिलों में 24 से अधिक स्थानों पर विभिन्न संगठनों, समाजों व जनप्रतिनिधियों ने साफा व मालाएं पहनाकर जगह जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
राजपुरोहित का पाली जिले में जैतारण में ब्लाक अध्यक्ष बाबूसिंह व प्रदीप राठौड़ खिनावड़ा में अनेक लोगों ने, गरानिया में पूर्व सरपंच भागीरथ सिंह गरनिया व ग्रामीणों ने साफा व मालाएं पहनाकरक अपणायत के साथ स्वागत किया। बिलाड़ा में नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका व लाम्बा में बाबुलाल विश्नोई व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
जोधपुर में झालामण्ड गांव में लूणी प्रधान श्रीमती वाटिका राजपुरोहित व ब्लाक अध्यक्ष हनुमानसिंह राजपुरोहित, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में गोपालसिंह, जेठूसिंह, बिशनसिंह, देवीसिंसह खाराबेरा ने स्वागत किया।


डीपीएस चौराहा पर हुआ भव्य स्वागत 
डीपीएस सर्कल पर राजपुरोहित का ढोल थाली के साथ स्वागत हुआ। सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह, डा0 सोहन सिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह इंदा प्रधान बालेसर ने साफा व मालाओं से स्वागत किया। राजपुरोहित का रोहिट प्रधान श्रीमती सुनीता राजपुरोहित, महावीर सिंह सुकरलाई, नारनाडी में पप्पूसिंह, राजूसिंह, मोहनसिंह, गणपतसिंह, डोली में कानसिंह, मूलसिंह, सरवड़ी सरपंच महेन्द्रसिंह, अराबा सरपंच गुमानसिंह, बहादुर सिंह राजपुरोहित , नरपत सिह गजगुरू , ने साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
संत निर्मलदास जी का लिया आर्शीवाद
राजपुरोहित ने निर्मल कुटीर बालोतरा में महामंडलेश्वर संत निर्मलदास जी से आशीर्वाद लिया।
ब्रह्मधाम आसोतरा में किए दर्शन
राजपुरोहित ने ब्रह्मधाम आसोतरा में तुलसाराम महाराज से आशीर्वाद लिया। वहां मोहनसिंह चावड़ा, गिरधारी सिंह व रामलाल ने दुपटा ओढाकर स्वागत किया व खेताराम जी महाराज की तस्वीर भेंट की।

मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद
उपाध्यक्ष राजपुरोहित ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष व विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर आशीर्वाद लिया व नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया।