बैरम खान बागड़वा ने ऐतिहासिक मे आमजन को राहत देने पर सीएम का जताया आभार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कर्मचारी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू कर एनपीएस योजना को बंद करने के ऐतिहासिक निर्णय एवं विद्युत उपभोक्ताओं को यूनिटों में छूट एवं विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन अनुदान देकर एक ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। इस कृषि बजट 2022-23 में किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, कर्मचारियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, एवं राजस्थान के आमजन के लिए लोक कल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री बैरम खान बागड़वा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के इस ऐतिहासिक बजट की सराहना की है और उनका आभार जताया है।