विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में IQAC एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी.वी. रमन को याद किया गया एवं विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गई कार्यों की जानकारी से छात्रो को अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के दीप प्रज्जवलन से हुई तथा इसके पश्चात प्राचार्य इंदिरा गोस्वामी जी ने विज्ञान दिवस के बारे में बताया। डॉ. विनोद कुमारी , सहायक आचार्य , वनस्पति शास्त्र ने भारत की महिला वैज्ञानिकों के बारे में छात्राओं को अपने प्रस्तुतीकरण के द्वारा के द्वारा विस्तार से बताया। डॉक्टर महेश रचयिता जी, सह- आचार्य, राजनीति विज्ञान ने छात्रों को विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग एवम् संविधान में विज्ञान से संबंधित अनुछेद की जानकारी दी।
विज्ञान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में क्विज का आयोजन किया गया एवं आशु भाषण प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीलम रतनू, द्वितीय स्थान पर कृतिका व्यास एवं तृतीय स्थान पर निधि चौधरी रहीं। जबकि मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम माही जोधा, द्वितीय रवीना यासमीन एवं तृतीय स्थान पर खुशबू स्वामी रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।विज्ञान दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभाग सर पर एक चार्ट एवं मॉडल प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।