जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला पर्यावरण प्लान क्रियान्वयन, अवैध आरामशीन, मोर शिकार रोकथाम व घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने-अपने विभाग की जिला पर्यावरण समिति की सूचनाओं पर चर्चा की गई।


जिला कलेक्टर समारिया ने पॉलीथिन के उपयोग पर रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार करने तथा उपयोग में लिये जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन क्षेत्र में पर्यावरण सन्तुलन हेतु पौधारोपण करने तथा पौधारोपण उपरान्त वन विभाग के साथ संयुक्त अवलोकन करने की बात कही।

उन्होंने जिले में अवैध आरामशीन रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाकर अवैध आरामशीनों पर रोकथाम करने तथा मोरों के शिकार पर अकुंश लगाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में ग्रामवासियों से पक्षियों को ताजा अनाज का चुग्गा डालने की अपील करने की बात कही।

उन्होंने घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में वर्ष 2021-22 में में वितरित पौधों का आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार उपयोग में लेने तथा वर्ष 2021-22 में वितरण हेतु दिये गये सभी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि वर्ष 2022 में शेष 50 प्रतिशत परिवारों को औषधीय पौधे वितरित किये जायेगें।


बैठक में उपवन संरक्षक ज्ञानचंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

विनय एक्सप्रेस समाचार के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।