विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रहे यानी कि ड्रॉप ऑउट व लेफ्ट ऑउट नौनिहालों को जानलेवा बीमारियों से बचाने चौथी बार सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार 7 मार्च से शुरू किया गया. अभियान 3 चरणो में चलेगा।
सीएमएचओ डॉ मेहराम महिया ने बताया कि ऐसे स्थान जहां बच्चों के टीकाकरण से वंचित रहने की आशंका ज्यादा है जैसे कच्ची बस्तियां, ईट भट्टे, दूरस्थ ढाणियां, घुमंतू जाति के लोग, ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र जहां एएनएम का पद खाली हो आदि, वहां विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित गए .
यही नहीं विशेष टीकाकरण सत्र के अलावा रि वेरिफिकेशन के जरिये वंचित बच्चों का टीकाकरण भी किया गया.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक अहमद ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का दूसरा चरण सोमवार 7 मार्च और तीसरा 4 अप्रैल से 1 सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान पहले से माइक्रोप्लान व सर्वे द्वारा चिन्हित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे. सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण 4.0 अभियान के तहत आयोजित टीकाकरण सत्र का जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक अहमद सहित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व यूनिसेफ के प्रतिनिधि नबील अहमद ने भी निरीक्षण किया।
बच्चों को बीमारियों से बचाएंगे ये टीके
जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक अहमद ने बताया कि बच्चों को उनकी आयु व ड्यू लिस्ट अनुसार बीसीजी, ओरल पोलियो वैक्सीन, पेंटावैलेंट (हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हिब, मैनिंजाइटिस), न्यूमोकॉक्कल कोजयुगेट, फ्रैक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन, रोटावायरस, मीजल्स व रूबेला के टीके लगाए जाएंगे। इसी प्रकार गर्भवतीयों को टीडी व टीडी बूस्टर आवश्यकतानुसार लगाए जाएंगे।