विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने उपस्थित सभी को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी विकसित समाज की कल्पना महिलाओं की उत्कृष्ट स्थिति के बिना नहीं की जा सकती। समारिया ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित की गई महिलाओं को अन्य महिलाओं के लिए अनुकरणीय बताते हुए कार्यक्रम को अविस्मरणीय बताया। साथ ही उन्होंने विभिन्न उक्तियों को उद्धृत करते हुए समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा ने विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित हुई महिलाओं को बधाई देते हुए सदैव आगे बढ़ते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा अन्याय-अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए।
इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं नेहरु युवा केन्द्र की जिला समन्वयक सुरमयी शर्मा ने भी सम्बोधित किया। अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
इनको किया सम्मानित
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य व जागरूकता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थाओं तथा विभागीय गतिविधि व योजनाओं में किए गए कार्यो व नवाचारों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के मानदेय कर्मियों को राज्य एवं जिला स्तर पर इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें मनोज कुमार सोनी को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि 7 हजार पांच सौ रुपए व प्रशस्ति पत्र तथा दुशाला व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सोनी को यह पुरस्कार उनके द्वारा पिछले 10 वर्षो से बाल भिक्षावृति मुक्त नागौर व बालश्रम रोकथाम एवं अनाथ पुनर्वास तथा बाल विवाह रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया।
इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास कर्मी शर्मीला शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि शर्मीला रियांबड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टेहला में पिछले 17 वर्ष से साथिन पद पर कार्य कर रही है। उनको बाल विवाह, शिक्षा सेतु, स्वयं सहायता समूह एवं विभागीय प्रशिक्षण योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुरस्कृृत किया गया।
इस दौरान सीएमएचओ मेहराम महिया, आईसीडीएस सिकरामाराम चोयल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, प्रोफेसर सरोज फागोड़िया, राकेश सिरोही सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मो. शरीफ छींपा ने किया।