विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार की लोकप्रिय फ्लेगशिप योजनाएं जिन 4000 से अधिक एमएनडीवाई व एमएनजेवाई ऑपरेटर्स संविदा कर्मचारियों के बुते ग्रास रूट लेवल पर सफलता से संचालित हो रही है ऐसे कार्मिकों को अपने अधिकार की लडाई लड़ने के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर 8 दिन से लगातार भूख हड़ताल करनी पड़ रही है एवं इनका धरणा प्रदर्शन जारी है, विडम्बना यह है कि इतनी बड़ी संख्या में ऑपरेटर्स के धरणा प्रदर्शन एवं भूखहड़ताल करने के बावजूद सरकार का ध्यान इस ओर अभी तक आकर्षित नहीं हुआ है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुर्जर ने बताया की हम लोग पिछले 9-10 वर्षों से राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही जन लोक कल्याणकारी व विश्व प्रसिद्व मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के सफल क्रियान्वयन में सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश के सीएमएचओध्पीएमओ कार्यालयों के अधीन संचालित चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत हैए हमारी कुल संख्या 4750 है, कोरोना महामारी के दौर मे भी हम सभी ने अपनी सेवाओं का विशेष योगदान रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि ये ऑपरेटर्स स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना के E-aushodhi सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड संधारण के साथ-साथ अपने कार्यस्थल पर CHC/PHC/CITY DISP./PMO कार्यालयों में इस योजना के साथ राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य ऑनलाइन सॉफ्टवेयर जैसे-PCTS, Asha Soft, ECTS, OJAS, FP-LMIS, E-Upkaran, Pehachan, Covid-19 Vaccination Verifier सॉफ्टवेयर के साथ कार्यालय में कम्प्यूटर संबंधित अन्य समस्त प्रकार के कार्य वर्ष 2012 से करते आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना एवं जांच योजना के संगठन की प्रमुख मांगे
1. नियमितीकरण- वर्तमान कांग्रेस सरकार के विधानसभा चुनाव 2018 जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने के किये गये वादे के अनुसार इस योजना में कार्यरत (संविदा मशीन विद मैन) को नियमित पद क्लीनिकल अभिलेख सहायक : ( Clinical Record Assistant ) CRA पद पर समायोजित कर नियमित किया जावे। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान के आदेश क्रमांकःई-18/एम/(सीधी भर्ती)/2013/1311, दिनांक 10.07.2013 के तहत यह भर्ती पूर्व में भी होनी थी लेकिन अटक गई थी, इस भर्ती के CRA पद विलोपित कर दिये गये है, अतः उपरोक्त पद को पुर्नजीवित कर नये सिरे से भर्ती सम्पन्न करवाई जाये।
2. नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत संविदा मशीन विद मैन (कम्प्यूटर ऑपरेटर MNDY/MNJY) का कैडर बनाकर वेतन 18000/-प्रति माह किया जावें तथा नियमानुसार प्रतिवर्ष वेतन में वृद्धि की जाये।
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत संविदा मशीन विद् मैन कम्प्यूटर ऑपरेटर्स द्वारा उपरोक्त मांगों को पूरी करने की अपील राजस्थान सरकार से की गयी है।