मनसा के तहत निकाली साइकिल रैली : जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  मिशन अगेंस्ट नारकोटिक सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) के तहत आयोजित हो रहे नशा मुक्ति अभियान की श्रंखला में गुरुवार को राष्ट्रीय साइकिल धावकों की जागरुकता रैली निकाली गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। रैली यहां से रवाना होकर सूरसागर, नगर निगम, कीर्ति स्तंभ, चौखूटी पुलिया, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड, डूडी पेट्रोल पंप होते हुए नाल रोड स्थित गुरुदेव साइक्लिंग एकेडमी पहुंची।


इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि मनसा के पहले चरण में जागरूकता की सघन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में साइकिल धावकों के माध्यम से संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए बड़ा दंश है। आज युवा बड़ी संख्या में नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं।

इससे बचाव के लिए जागरूकता का संदेश जन जन तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने इसके लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि पहले चरण में 23 मार्च तक जागरूकता की गतिविधियां होंगी। इनमें सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के किशन पुरोहित, खेल प्रशिक्षक श्रवण राम आदि मौजूद रहे।