विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यरत महिला मेटों का सम्मान किया जाएगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चल रहे नए भारत की नारी (7 से 13 मार्च) के तहत जिले की 9 पंचायत समितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 18 महिला मेटों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार दोपहर। 12.30 बजे पंचायत समिति बीकानेर के सभागार में कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि ‘ गर्व से जीने की आज़ादी थीम’ पर आधारित इस कार्यक्रम में महिला मेटों को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान मेट के अधिकार व कर्तव्यों पर चर्चा की जाएगी।
दिया जा रहा प्रशिक्षण
महिला मेट को व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। गुरुवार तक जिले की 9 पंचायत समितियों की 690 महिला मेटों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह प्रशिक्षण अनवरत जारी रहेगा।