विनयएक्सप्रेस समाचार, ऑस्ट्रेलिया-बीकानेर। विश्व विख्यात प्रो. ओम कुमार हर्ष (ऑस्ट्रेलिया निवासी) एवं प्रो. नंदलाल सेवग द्वारा ऑनलाइन सीरीज द यूनिक कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स कल गुरूवार से प्रारम्भ की जा रही है। इस सीरीज द्वारा फिजिक्स विषय में रूची रखने वाले पाठकों के लिए जमीनी स्तर से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस श्रृंखला में भौतीकी विज्ञान के ऐसे कई तथ्य समाहित है जिसे जानकर फिजिक्स प्रेमी काफी उत्साहित होंगें।
इस ऑनलाइन सीरीज का लाभ प्राप्त करने के लिए पाठक सीरीज के फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते है।
सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए फिजिक्स स्टूडेंट्स को द यूनिक कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स सर्च करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया निवासी प्रो.हर्ष वर्तमान में ग्लोकल विश्वविद्यालय, भारत के मानद प्रो-चांसलर (अतिरिक्त) (डिप्टी चांसलर) हैं, उन्हें लोकप्रिय रूप से डॉ. ओ.के. हर्ष के नाम से बुलाते हैं। प्रोफेसर हर्ष भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई बहु-विषयक और अंतःविषय वैज्ञानिक, शिक्षक, प्रशासक और ग्लोकल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, और टंटिया विश्वविद्यालय और ग्लोकल विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलाधिपति(डिप्टी चांसलर) हैं।
बीकानेर के नंदलाल सेवग चोपड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगाशहर, बीकानेर से भौतिकी में सेवानिवृत्त व्याख्याता और उप-प्रधानाचार्य (अनौपचारिक) हैं। उन्होंने लंबे समय तक फोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, बीकानेर में भी काम किया है।