विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए नागौर शहर में भी राम भक्तों की ओर से सहयोग राशि खुल कर दी जा रही है । इसी कड़ी में सोमवार को गहलोत गैस एजेंसी की ओर से ₹111000 की सहयोग राशि राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदान की गई।
गहलोत गैस एजेंसी के एमडी समाजसेवी जेठमल गहलोत ने राम मंदिर निर्माण के लिए 111000 राशि का चेक डॉक्टर के.आर. गौड़, मुकेश भाटी व सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर व्यास को सौंपा। इस दौरान युवा नेता प्रणय गहलोत, राजेश अग्रवाल, एडवोकेट महावीर बिश्नोई, जोधपुर के माली समाज के नेता राजेश गहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
E.mail : vinayexpressindia@gmail.com