चूरू जिले के विकास से जुड़ें प्रवासी, विकास में दें योगदान: सिद्धार्थ सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अनूठी पहल, वीसी के जरिये प्रवासियों को विकास कार्यों में सहभागिता के लिए किया आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार,चुरू।  जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक अनूठी पहल करते हुए शनिवार को देश भर में रहने वाले चूरू मूल के प्रवासियों से वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए संवाद किया और जिले के विकास में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया।
जिला कलक्टर ने प्रवासियों से चर्चा करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया तथा आवश्यकताओं, अपेक्षाओं से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने विद्यालयों तथा विद्यालय खेल मैदानों के विकास कार्यों,  शहरों में कचरा निस्तारण, जल जीवन मिशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास, संप्रेक्षण एवं शिशु गृह, कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य पालन, पर्यटन विकास,  वन एवं चारागाह विकास सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी प्रगति साझा की। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के भामाशाहों द्वारा विकास और जन कल्याण के कार्य करवाये जाने की एक बेहतर परंपरा रही है और शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य भामाशाहों, प्रवासियों द्वारा करवाये गए हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रवासी अपनी मातृभूमि से जुड़े रहें और यहां के विकास में अपना योगदान दें। उन्हें किसी प्रकार की समस्या आये तो सीधे संपर्क करें।
वीसी से जुड़े राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और संभागीय आयुक्त भी वीसी से जुड़े और चूरू प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन सदैव प्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को जिले के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
वीसी से जुड़े प्रवासियों ने भी चूरू कलक्टर की इस पहल को सराहा और सहयोग के लिए आश्वस्त किया। प्रवासियों ने इस दौरान अपनी समस्याएं भी साझा की। प्रवासी हेमन्त चिंडालिया ने विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चैधरी, एसीपी मनोज गर्वा, दुलाराम सहारण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।