विनय एक्सप्रेस समाचार,चुरु। राजलदेसर के भामाशाह बाबूलाल जैन ने सोमवार को रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मुलाकात कर समाज कल्याण के छात्रावास और उनमें पढ़ रहे विद्यार्थियों तथा कमजोर तबके के लोगों के लिए सामग्री भेंट की।इस मौके पर उन्होंने अपने द्वारा पूर्व में किये गए विभिन्न कायोर्ं के बारे में बताया और कहा कि कमजोर लोगों के मदद के लिए वे अधिकतम प्रयास करेंगे।
उन्होंने इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से वितरण के लिए 16 कूलर, 2000 जोड़ी चप्पल, 751 साड़ी और आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए खिलौने भेंट किये। जैन ने बताया कि उनके द्वारा हजारों की संख्या में कमजोर बच्चों के लिए चप्पलें वितरित की गई हैं तथा राजलदेसर उप तहसील में अधिकारी कक्ष का रिनोवेशन कराया गया है।
जिला कलक्टर ने जैन द्वारा की जा रही परोपकार गतिविधियों के लिए उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि परमार्थ में अपना धन लगाना निस्संदेह सराहनीय है।