जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन : स्वयंसेवा से जुड़े मुद्दों पर जानकारियां वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। शहीद दिवस 23 मार्च सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर द्वारा जिला स्तरीय पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ज़िले भर से सैंकड़ो युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमला एडीम सिटी  अलारिया, श्री शिव सिंह पंवार महाप्रबंधक रूटसेटी पीएनबी बैंक रहे। स्वयंसेवा की भावना से जुड़े मुद्दों एवं युवाओं से सम्बंधित विषयों पर चर्चा हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमान डॉ0 पी.सी. आचार्य (पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविधालय करणपुर), सहायक अभियंता श्री मनीष विश्नोई (आरयूआईडीपी), कृषि अनुसन्धान केंद्र से डॉ0 श्री सुबोध विश्नोई ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में 500 से भी अधिक नेहरू युवा केन्द्र से संबंधित युवा मण्डल सदस्यों, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, एनएसएस,, एनसीसी, बीएस एण्ड जी, आरएसएलडीसी के सदस्यों ने भाग लिया।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं शहीदो को नमन करते हुए दीप प्रज्जल्वित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम कि रुपरेखा का विस्तृत से वर्णन एवं केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा सभी युवाओ से उनके पंचायत स्तर पर आने वाली समस्याओं, शिकायतों के बारे में युवाओ से चर्चा की गई तथा उन्होंने युवाओ को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया तथा जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने युवाओ को निरंतर आगे बढ़ने हेतु भी प्रेरित किया।
एडीम (सिटी) श्रीमती कमला अलारिया द्वारा जिले में फैले नशे के कारणों, दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए उसको दूर करने हेतु कार्यक्रम जो जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे है एवं नेहरू युवा केन्द्र के साथ जुड़कर इसको दूर करने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात डॉ0 पी.सी. आचार्य द्वारा शहादत दिवस के अवसर पर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओ को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
योग गुरु श्री संदीप भाम्भू द्वारा योग के महत्व के बारे में बताते हुए सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति योग छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई, उसके के बारे में बताया। इसके पश्चात संकल्प से जिला प्रबंधक श्रीमती सेतु परमार एवं रूटसेटी द्वारा युवाओ को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर आत्मनिर्भर भारत हेतु प्रेरित किया।
कृषि अनुसन्धान से श्री डॉ0 सुबोध विश्नोई द्वारा युवाओ को कृषि से जुड़कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र से श्री मंजीत सिंह शेखो, अभिषेक प्रजापति, विनोद कुमार, रुपेश कुमार एवं पवन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र से सुश्री वर्षा सुईवाल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।