विनय पत्रिका समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वित्तिय वर्ष 2022-23 में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के वर्ष 2017 से लम्बित आवेदनों का निस्तारण 01.04.2022 से 30.06.2022 तक की पालना में श्रीमान जिला कलक्टर नागौर द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर को नोडल अधिकारी बनाते हुए, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी पंचायत समिति को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, समस्त खण्ड सामाजिक सुरक्षा अधिकारी/बाल विकास अधिकारी/प्रवर्तन अधिकारी, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी/पटवारी एवं शहरी क्षेत्रों में आयुक्त/अधिषाषी अधिकारी नगर परिषद/नगर पालिका को सदस्य बनाया गया है जो अपने क्षेत्र के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आवेदनों का निर्धारित प्रारूप में भौतिक सत्यापन कार्य कर संबंधित अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों का फिफो पद्धति (वरीयता क्रम) के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त नागौर को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उन्हें भौतिक सत्यापन हेतु एक दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये है। जिससे जिले के निर्माण श्रमिकों के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर उनको राहत प्रदान की जायेगी।विष