गंगानगर में भव्य तरीके से मनाया जाएगा राजस्थान दिवस : 30 मार्च को सुबह 7 बजे होगी मैराथन दौड़

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर 30 मार्च 2022 को राजस्थान दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। राजस्थान दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार-विमर्श के लिए शुक्रवार सुबह बैठक कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार की अध्यक्षता में हुई।


बैठक में श्री पंवार ने बताया कि 30 मार्च को सुबह 7 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड़ सुखाड़िया सर्किल से रवाना होकर महाराजा गंगा सिंह चौक तक पहुंचेगी। इसमें खिलाड़ी, स्काउट और पुलिस के जवान शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शाम को इंदिरा वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न चौराहों और राजकीय कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश स्थानीय निकायों साहित अन्य विभागों के अधिकारियों को देते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रमों में सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री जय सिंह तंवर, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. हरितिमा, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, उद्यान विभाग की सहयक निदेशक श्रीमती प्रीतिबाला गर्ग, नगर परिषद से प्रेम चुघ, श्री गिरजेशकांत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।