विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राजस्थान दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान दिवस मनाने के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रातः 7 बजे से राजस्थान डे मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। मैराथन दौड कलेक्ट्रेट से रवाना होकर बांगड कॉलेज, ज्योतिबा फूले सर्किल होते हुए बजरंग बाग, गांधी मूर्ति, सूरजपोल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता, पुलिस जवान, अधिकारी व कार्मिक, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं एवं शहर के कोई भी व्यक्ति मैराथम में हिस्सा लेना चाहते है वह भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ व्यवस्थित तरीके से हो जिसमें पुलिस बल व ट्रेफिक की पूर्ण व्यवस्था रहे। एनएसएस, स्काउट गाइड भी मैराथन में हिस्सा ले सकेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसके प्रभारी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी होंगे।
इसी दिन लाखोटिया उद्यान में रंगोली व दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके प्रभारी महिला एवं बाल विकास उप निदेशक प्रभारी होंगे। जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी जिसके प्रभारी पर्यटन अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त समन्वय अधिकारी होंगे। 30 मार्च को पाली शहर के शहर प्रमुख चौराहों एवं इमारतों पर रोशनी की जाएगी साथ ही सभी सरकारी विभाग एवं कार्यालय अपने स्तर पर अपने अपने विभागों के भवन में रोशनी की व्यवस्था करेंगे। ब्लॉक स्तर के सरकारी भवनों पर भी रोशनी की व्यवस्था होगी। इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद एवं सचिव नगर विकास न्यास प्रभारी होंगे। इसी दिन सायं बांगड स्कूल बास्केटबॉल मैदान में बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता भी होगी। राजस्थान दिवस के सांय 7ः30 बजे से रात्रि 9 बजे तक नगर परिषद टाऊन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं गेर नृत्य का भी आयोजन होगा। जिसका जिम्मेदारी सहायक निदेशक पर्यटन विभाग व नगर परिषद को सौंपी गई है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी को नोडल अधिकारी एवं नगर परिषद सचिव विनयपाल को सहप्रभारी लगाया गया है। उन्होंने राजस्थान डे मैराथम, प्रदर्शनी, रंगोली, भवनों पर लाईटिंग व सांस्कृतिक संध्या में अधिकारियों को सभी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाली शहरवासियों को राजस्थान डे मैराथन दौड़ में भाग लेने की अपील की है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक शरिता फिरोदा, जिला परिवहन अधिकारी शेराराम, जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार, खेल अधिकारी लहरीदास, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक राजेन्द्र जाखड़, सोहन भाटी, कांतिलाल एवं शरद व्यास मौजूद रहे।