राज्य मंत्री पवन गोदारा का किया स्वागत
विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर, लूणकरणसर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। राजस्थान कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा की अध्यक्षता मे पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल व ओबीसी वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पवन गोदारा भी बैठक मे शामिल हुए । कार्यक्रम में पवन गोदारा का प्रथम बार लूणकरनसर आगमन पर स्वागत किया गया ।
डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर प्रभारी, ओबीसी वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि विधानसभा में डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत जो लक्ष्य मिला है उससे ज्यादा सदस्य बनाए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘राजस्थान की जनता मोदी सरकार को अच्छी तरीके से पहचान चुकी है इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से प्रदेश की कमान कांग्रेस के हाथ ही आएंगी प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से ही पार्टी के हित में काम करने की जरूरत है तब जाकर हम प्रत्येक बूथ पर मजबूत होगें ।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए लोगों को पार्टी से जोड़े उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस अभियान में जुट जाएं प्रत्येक बूथ पर जाकर नए सदस्य बनाने हैं हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग कांग्रेस से जुड़े जिससे पार्टी की रीति नीति आमजन तक पहुंचे ।
कुम्हार समाज के तहसील अध्यक्ष लालचंद डाल के नेतृत्व में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल से समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मारपीट के प्रकरण में पुलिस द्वारा किए गए गलत व्यवहार की शिकायत की और प्रकरण में न्याय दिलाने की मांग की ।
इस मौके पर महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी लूणकरनसर उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गोदारा पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा मूलाराम कळ्कळ गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरी लेघा सुशील पारीक दलीप सारण निर्मल दुगड़ सुशील बोथरा मोहननाथ पवन खेतान दौलाराम लेघा एडवोकेट मनोज कुमार जाखड़ कंवरलाल सेठिया अनिल स्वामी एडवोकेट लाल खां राकेश गोदारा पुष्पेंद्र चौधरी छात्र नेता बलवीर धतरवाल जयपाल बिश्नोई भंवरलाल लखेसर अमजद हुसैन पुष्पेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।