श्रीकोलायत को मिली 4 सम्पर्क सड़कों की सौगात : 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से सड़कों का होगा निर्माण, स्वीकृति जारी

Bhanwar Singh Bhati

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 4 नवीन सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि भेजे गये प्रस्तावों के अनुसार निदेशालय कृषि विपणन विभाग द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों, व्यापारी व आमजन को आवागमन में बहुत सुगमता प्राप्त होगी। श्रीकोलायत विधानसभा में केसरदेसर जाटान से जाटो की ढाणियों तक (गीगासर मार्ग), गीगासर से मेघवालों की ढाणियों तक (केसरदेसर जाटान मार्ग), पलाना सोनिया प्याऊ से गोदारों की ढाणियों तक (काला भाटा कुण्ड मार्ग) तथा सुथारों की ढाणियों से मेघवालों की ढाणियों तक (मिठड़िया-ग्रांधी मार्ग) कुल 3-3 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण 90 लाख रूपये प्रति सड़क लागत से होगी। इस कार्य के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।