दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों व घायलों को मिली तत्काल सहायता

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में हुई सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल सहायता दिलवाने स्वरूप जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा जिले की डेगाना, डीडवाना, जायल, खींवसर, कुचामन सिटी, लाडनूं, मकराना, मेड़ता, मूंडवा, नागौर, परबतसर, रियां बड़ी सहित कुल 13 तहसीलों के 63 मृतकों के आश्रितों एवं 3 घायलों को कुल तिरेसठ लाख चालीस हजार की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह सहायता राशि सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना सहित विभिन्न दुर्घटनाओं में दुर्घटना कारित व्यक्तियों को तत्कालिक सहायता स्वरूप स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में एफआईआर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ मृतक एवं आश्रितों के पहचान संबंधी दस्तावेजों के साथ मृत्यु दिनांक से 6 माह के भीतर संबंधित तहसील में आवेदन करने पर सहायता दी जाती है।