गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर किया विरोध प्रदर्शन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-तेजरासर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के पहले चरण मे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गांव की चौपाल पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन के तहत लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के तेजरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गैस सिलेंडर को माला पहनाकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया ।

यहां पर एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि महंगाई की मार आमजन को आर्थिक संकट में धकेल रही है वर्तमान केंद्र सरकार का आमजन के कल्याण पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं है पेट्रोल डीजल के साथ-साथ गैस के दाम बढ़ाए जाने से हर घर की रसोई पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ा है उन्होंने कहां की हम सब को एकजुट होकर महंगाई मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है।

कार्यक्रम में प्रधान लालचनद आसोपा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अर्जुनराम कुकणा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवलाल गोदारा मूलाराम जाखड़ रणजीत शर्मा श्रीलाल जाखड़ संपतलाल जाखड़ लक्ष्मीनारायण जाखड़ महावीर शिवलाल जाखड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।