अवैध रूप से संचालित औद्योगिक इकाईयों के विरुद्ध हो कार्यवाही : जिला कलक्टर नमित मेहता

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अवैध रूप से संचालित औद्योगिक इकाई की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।

जिला कलक्टर ने सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की पालना में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए अवैध रूप से संचालित औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल, उपखण्ड अधिकारी एवं नगर परिषद की संयुक्त टीम निरंतर निगरानी कर ऐसी इकाईयों की पहचान कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करे। उन्होंने सीईटीपी पदाधिकारियों को भी अवैध रूप से संचालित इकाईयों की जानकारी देने को कहा।

जिला कलक्टर ने कहा कि एनजीटी के वर्तमान आदेश की प्रति सभी संबंधित विभागों को भिजवाने को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों नए आदेश के अनुरूप कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां कही भी एनजीटी के आदेश की अवहेलना हो रही है वहां तुरंत कार्यवाही हो, कार्यवाही करते समय सभी तथ्यों की जानकारी, पानी के सैम्पल व उसकी जांच कराई जाए आधी अधूरी कार्यवाही किसी भी सूरत में न हो। तथ्यों एवं सैम्पलिंग की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को एसटीपी से उपचारित पानी औद्योगिक इकाईयों को देने के निर्देश देते हुए कहा कि घरेलू नल एवं सीवरेज के कनेक्शन की रफ्तार बढाए। ठेकेदार से अतिरिक्त श्रमिकों की व्यवस्था करवाकर कार्य को तीव्र गति से करे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र प्रथम एवं द्वितीय में खाली प्लांट पर संग्रहित हुए कचरे को डम्पिंग यार्ड तक ले जाकर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीईटीपी पदाधिकारियों को औद्योगिक इकाईयों के मालिक, संचालक, उद्योग व रिको के साथ बैठक आयोजित कर एनजीटी के निर्देशों की समझाईश कर उसकी पालना सुनिश्चित करवाने को कहा। सीईटीपी के अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा ने बताया कि प्लांट संख्या छह की कमीशनिंग का कार्य चल रहा है। अप्रैल माह तक आरओ पानी निकलना शुरू हो जाएगा। जेएडएलडी की कमीशनिंग जुलाई माह तक प्रस्तावित है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल राहुल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, उद्योग विभाग के महा प्रबंधक एसआर अली, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता के पी व्यास, जिला परिवहन अधिकारी शेराराम, प्रभात रंजन, रिको के एके सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।