विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने जिले के अधिकारियों से विकास योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी को मिल जुल कर कार्य करना होगा।
कलक्टर ने सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जयपुर जिले में वैक्सीनेशन की शत प्रतिशत प्रगति के संबंध में चर्चा की तथा वैक्सीनेशन कार्य के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक के लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। श्री विशाल ने जल जीवन मिशन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ऑपरेशन सम्बल से संबंधित कार्यां की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में जिले के अधिकारीगण भी मौजूद थे।