जयपुर में ऑपरेशन सम्बल,  आवेदकों का चिन्हिकरण से लेकर पेंशन स्वीकृति का कार्य हो रहा है तीव्र गति से

जिला कलक्टर श्री राजन विशाल कर रहे है नियमित समीक्षा, 18 हजार 278 लोगों का चिन्हिकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बताया है कि जयपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सम्बल अभियान में 18 हजार 278 पात्र लोगों का चिन्हिकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से 8 हजार 769 आवेदनों पर कार्यवाही चल रही है।


श्री विशाल ने बताया कि ऑपरेशन सम्बल की प्रगति की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से चिन्हिकरण, आवेदन पर कार्यवाही और पेंशन स्वीकृति का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।


पालनहार में 1088 लाभान्वित
श्री विशाल ने बताया कि पालनहार योजना में भी 2790 पात्र अभ्यार्थियों का चिन्हिकरण कर लिया गया है। इसमें से 1088 अभ्यार्थियों को पालनहार योजना से लाभान्वित कर दिया गया है।


जनप्रतिनिधियों से लिया जा रहा है सहयोग
श्री विशाल ने बताया कि ऑपरेशन सम्बल की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए जिले के सांसदगण, विधायकगण से लेकर सरपंचगण तक को सहयोग के लिए अनुरोध पत्र भेजे गये है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जयपुर जिले में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करवाकर समयबद्ध स्वीकृति जारी कर लोगों को लाभान्वित किया जाना है।


अभियान के तहत 8 योजनाओं का मिल रहा है लाभ-
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, राजस्थान सामाजिक सुरक्षा,लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना और पालनहार योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों तक जिला प्रशासन पहुंच रहा है।