विनय एम्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में युवा श्री मुकेश कुमार को जीप टैक्सी परियोजना के तहत उपलब्ध कराये गए ऋण से लिये गये वाहन टैक्सी की चाबी सौंपी।
जिला कलक्टर श्री विशाल ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जयपुर से बेरोजगार युवाओं को वाहन टैक्सी के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री विशाल ने युवा श्री मुकेश को वाहन की चाबी सौंपते हुये उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
जिला कलक्टर श्री विशाल को युवा श्री मुकेश कुमार ने बताया कि कम ब्याज दर पर युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की योजना ने उसके जीवन में नई रोशनी ला दी है। अब वह अपना जीवन अच्छी तरह से गुजार सकेंगा। युवा श्री मुकेश ने इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।