जानें क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन को- संदेश नायक

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। डिजिटलीकरण के बढ़ते दौर में निवेश के तरीके भी बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से एक जो हाल ही में अधिक उजागर हुई है वह है क्रिप्टोकरेंसी। क्रिप्टोकरेंसी एक एन्क्रिप्टेड डेटा स्ट्रिंग है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। ये गवर्नमेंट के द्वारा जारी नहीं की जाती एवं न ही ये भौतिक रूप से उपस्थित हैं परन्तु डिजिटल ट्रांसेक्शन में इनका उपयोग बहुत से देशों में आम मुद्रा की तरह ही किया जा रहा है।

प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसीज-

बिटकॉइन, ईथर, लाइटकॉइन, शीबा इनु आदि ऐसी कुछ क्रिप्टोकरेंसी हैं जो हाल ही में काफी प्रसिद्ध हुई हैं।

कैसे कार्य करता है ब्लॉकचेन?

ब्लॉकचेन सूचनाओं का सेट है जिसमें विभिन्न ब्लॉक्स में सूचना का भण्डारण किया जाता है एवं इन ब्लॉक्स के निरन्तर जुड़ने से ब्लॉकचेन नामक डाटा की शृंखला बनती है।

क्रिप्टोकरेंसी निवेश के प्रमुख जरियों के रूप में उभर कर आया है एवं यह सब सूचना एवं तकनीक के सही प्रयोग एवं क्रियान्वयन से संभव हो सका है।

–संदेश नायक 
आयुक्त एवं संयुक्त सचिव
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार