विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। चूरू के युवा चित्रकार वसीम फिरोज ने गुरुवार को राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज़ को उनका स्कैच भेंट किया।
इस मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष ने हूबहू बनाये चित्र पर युवा कलाकार की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। रियाज ने कहा कि कोई भी कला प्रकृत्ति प्रदत्त प्रतिभा के साथ-साथ कलाकार की अपनी साधना का परिणाम होती है और प्रत्येक कलाकृति कलाकार के नजरिये को बताती है।
इस दौरान सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, लेखाधिकारी अब्दुल जब्बार, सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खोखर, महावीर नेहरा, मुबारिक भाटी, शमशाद आदि मौजूद थे।
महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज करेंगी जन सुनवाई।