विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बाबा साहब का पूरा जीवन प्रेरणादायक है, हमें भी समाज हित मे काम करते हुए उनके सन्देश को जन जन में प्रसारित करना चाहिए। उक्त विचार जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गुरुवार को भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिला परिषद सभागार में रखे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बाबा साहब के सिद्धान्तों पर चलते हुए सामाजिक चेतना के लिए कार्य करना चाहिए।
वहीं संगोष्ठी में बोलते हुए ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जगदीश चांगल ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा ही शिक्षित बनने,सँघर्ष करने व संगठित रहने की बात कही, हमें उनकी जीवनी को आत्मसात करना चाहिए। जिला मेघवाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भजनसिंह ने बाबासाहब द्वारा विषम परिस्थितियों में शिक्षा अर्जित कर समाज में उदाहरण बनने की बात कही साथ ही कहा कि बाबा साहेब ने अपनी जीवन में ज्ञान के बल पर कई डिग्रीयां अर्जित की।
इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने राज्य सरकार द्वारा सम्मानित दसवीं कक्षा में शतप्रतिशत अंक अर्जित करने वाली छात्रा मनीषा मेघवाल को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।। कार्यक्रम में सीपीओ श्रवणराम,अखाराम मेघवाल,चेनाराम मेघवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं व सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बाबासाहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक व गोष्ठी के प्रभारी रामदयाल मांजू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
गोष्ठी में पापालाल सांखला, श्रमेश गर्वा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न छात्र छात्राएं उपस्थित थे।