श्रमिक दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित करने की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य के श्रम आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानो के नियोजकों से तथा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधको से अपील की है कि 1 मई 2022 श्रमिक दिवस को सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को ये दिवस मनाने में सहयोग करे।


सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने बताया कि श्रमिको द्वारा प्रतिवर्ष 1 मई को सदभावना एवं हर्षोल्लास के साथ श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्देश्य से राज्य के श्रम आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों से तथ राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधकों से 1 मई 2022 को सवैतनिक अवकाश घोषित कर, श्रमिको को यह दिवस मनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।