जिले के युवा कौशल क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी दक्षता की पहचान बनाएं -विधायक
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। शिक्षुओं के नियोजन करने के लिए जैसलमेर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में ‘अप्रेण्टशिप मेले‘ का आयोजन किया गया। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनर को पहचान बनावें एवं उससे रोजगार के अवसर प्राप्त कर आत्म निर्भर बने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल के लिए सदैव तत्पर है एवं उनके सहयोग के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है।
जैसलमेर विधायक ने आईटीआई में चल रहे विभिन्न ट्रेडों के बारें में संस्था के प्राचार्य से विस्तार से जानकारी ली एवं कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से भी युवाओं को रोजगार के अवसर एवं विभिन्न ट्रेड में कौशल विकास के अवसर भी प्राप्त होते है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने ट्रेड में पूर्ण रूप से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर उस क्षेत्र में अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त करे ताकि वे अपने जीवन में सुधार ला सके।
नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने युवाओं को कहा कि वे शिक्षण के साथ ही नये नये ट्रेड में हुनर सीखकर अपनी आजीविका के अवसर प्राप्त करें। उन्होंने आईटीआई के अनुदेशकों से कहा कि वे युवाओं को कौशल करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे।
इस मौके पर आईटीआई के प्राचार्य मनमोहन चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया, वहीं अधीक्षक अशोक कुमार, लीलाराम गेंवा ने अप्रेण्टशिप एवं आईटीआई के महत्व के बारें में छात्रों को सीख दी।
कार्यक्रम के दौरान हरि ओम प्रकाश दवे, जगतम्बा निजी औद्योगिक संस्थान के प्राचार्य लीलाराम गेंवा भी उपस्थित थे। मेले में स्थानीय प्रतिष्ठानों ने भाग लेकर युवाओं को अप्रेण्टशिप में पंजीकरण करने के लिए अपनी रिक्तियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मूलशंकर बोरावट, विकास दवे, विक्रम कुमावत द्वारा उपस्थित युवाओं का पोर्टल पर पंजीकरण कराया।