मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ चूरू द्वारा शिक्षा विभाग के मंत्रलयिक एवं सहायक कर्मचारियों के विधानसभा बजट सत्र की घोषणानुसार मंत्रलयिक संवर्ग के कैंडर का पुनर्गठन करने के क्रम में शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के समस्त पदों की केडर स्ट्रेंथ के आधार पर पदों के आवंटन के लिए जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में शिक्षा विभाग चूरू के सम्भागाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संभाग संरक्षक भजनलाल मीणा, जिलाध्यक्ष सुनील जांगिड़, जिला संरक्षक दिनेश स्वामी, जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला महामंत्री  नितेश शर्मा, जिला प्रवक्ता प्रकाश सैनी एवं तहसील अध्यक्ष राकेश मांझू सहित समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद थे।