विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विश्व पृथ्वी दिवस शुक्रवार को गोगेलाव कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र नर्सरी परिसर में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर परिसर में 51 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गये।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि पृथ्वी दिवस के उपलक्ष मे पॉलिथीन का उपयोग कम करने तथा वन एवं वन्य जीवो को बचाने के लिए गर्मी में पानी व्यवस्था करें तथा एक पौधा जरूर लगावें। जम्भेश्वर पर्यावरण जीव रक्षा के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन विश्नोई ने बताया कि मुक पक्षियों हेतु घर गवाड़़, कांकड़ में परिण्डे लगाकर नियमित पानी डालें। उप वन संरक्षक ज्ञानचन्द मकवाना ने बताया कि पारिस्थितिक असंतुलन के कारण पृथ्वी को सम्मान करें तथा पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा एवं संधारण जरूर करें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल से घर जाते समय भी रास्ते में दिखाई देने वाले पक्षियों को निहारे तथा उनके बारे में जानकारी हासिल करें। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, विवेकानन्द मॉडल स्कूल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोगेलाव के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे भोजराज सारस्वत मेम्बर ऑफ स्पाइस बोर्ड, अरविन्द कुमार प्रदूषण बोर्ड नागौर, डॉ. सौरभ जोशी प्रोफेसर कृषि महाविद्यालय, देशराज मेघवाल रेंजर नागौर एवं वन मण्डल नागौर के कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।