विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-सुरनाणा। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। जहां एक ओर दहेज के बिना शादिया टूटने की खबरें पढ़कर मन विचलित हो जाता है वहीं इसी बीच बिना दहेज लेकर शादी करने जैसी खबरे मन को सकून देती है ऐसा ही उदाहरण पेश किया है किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुरनाणा निवासी सहीराम गोदारा ने ।
लूणकरणसर तहसील के ग्राम सुरनाणा निवासी सहीराम गोदारा ने अपने पुत्र नरेश गोदारा की शादी मे एक रूपया ओर नारियल स्वीकार कर समाज मे मिसाल कायम की है गौरतलब है कि सहीराम गोदारा के पुत्र नरेश गोदारा का विवाह शुक्रवार को मूण्डसर निवासी भगवानाराम मूण्ड की पुत्री निरमा मूण्ड से संपन्न हुआ जहां वर पक्ष ने दहेज नही लिया । दूल्हा नरेश गोदारा दुलमेरा मे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है वही दुल्हन निरमा मूण्ड जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) क्वालीफाइड है ओर वर्तमान मे प्रोफेसर डॉ राजेंद्र पुरोहित के निर्देशन में डूंगर कॉलेज से पीएचडी कर रही है ।
समठुनी के दौरान सभी घरातियो और बरातियों ने गोदारा परिवार के इस कदम की सराहना की। मालासर सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्रसिंह गोदारा पूर्व सरपंच गोविंदराम मूण्ड बीकानेर कोलायत केवीएसएस चेयरमैन रामदेव मूण्ड डॉ रेवन्तराम सियाग पूर्व सरपंच गिरधारीराम तरड़ मोहनराम मूण्ड रेवन्तराम गोदारा श्रवण गोदारा हंसराज थोरी हरी मूण्ड कैलाश चौधरी व्याखाता एडवोकेट कृष्ण कस्वां एडवोकेट अजय काजला वैवाहिक कार्यक्रम के सहभागी बने ।