बीएसएफ की खाली पड़ी जमीन से हटाया अतिक्रमण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार के निर्देशानुसार शनिवार को बीएसएफ 12 वीं बटालियन की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण की सूचना पर तहसीलदार धन्नाराम गोदारा मौके पर पहुंचे तथा दीप काॅलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर बीएसएफ व बिजलीघर की दीवार के पास खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण कर भू-माफियाओं द्वारा चिनाई का कार्य किया जा रहा था।

इस सम्बन्ध में तहसीलदार द्वारा जमीन के कागजात मांगे गए, जिस पर निर्माण श्रमिक व अतिक्रमी काम बीच में ही छोड़कर मौके से निकल गए। तहसीलदार गोदारा ने बताया कि इस सम्बन्ध में कोतवाली थानाधिकारी को सूचना देकर अज्ञात लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करनेे के निर्देश दिए। इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों को भी अतिक्रमण की सूचना दी गई। जिस पर बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। सूचना पर नगरपरिषद कार्मिक भी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे तथा दीवार को ध्वस्त कर पत्थर व निर्माण सामग्री जब्त की। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगामी समय में भी कार्रवाई जारी रहेगी।