आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘ प्रशिक्षण एवं जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। कृषि विपणन आधारिक संरचना (ए.एम.आई), कृषक उत्पादक संगठन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, कृषि प्रसंस्करण,कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 ई-नामयोजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए मंगलवार को कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के सभागार में कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के सचिव राकेश सिंगारिया व विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय,कृषि एवं किसान मंत्राल, भारत सरकार,क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के विपणन अधिकारी डालू राम देगडा के उपस्थिति में आयोजित हुई।

प्रशिक्षण एवं जागरुकता कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि विपणन आधारिक संरचना(ए.एम.आई), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, कृषि प्रसंस्करण,कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 ई-नामयोजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

कृषि विपणन अधिकारी डालूराम देगडा ने बताया कि कृषि विपणन आधारित संरचना परियोजनाओं के लिये पंजीकृत एफपीओं, पंचायतो, महिलाओं, एससी/एसटी उद्यमियों अथवा उनकी सहकारी संस्थाओं/स्वंय सहायता समूहों के लिये पंूजीगत लागत पर 33.33 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 100.00 लाख व अन्य सभी को 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 75.00 लाख रुपयें तक देय है एवं एफपीओं के गठन से लेकर एफपीओ के कार्यो व उनको केन्द्र व राज्य सरकार से मिलने वाले सभी प्रकार के अनुदानों के बारें में अवगत करवाया गया।

इस दौरान मण्डी सचिव राकेश सिंगारिया ने कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों एवं व्यापारियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019, ई-नाम योजना की विस्तृत जानकारी दी।