जीएनएम प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल से

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राजस्थान नर्सिग काउन्सिल के निर्देशानुसार जी. एन. एम. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे रहेगा। परीक्षा चूरू बालिका महाविद्यालय, पुरानी सड़क, चूरू में आयोजित की जायेगी।

परीक्षा अधीक्षक बजरंग हर्षवाल ने बताया की परीक्षा कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधा घण्टे पूर्व पहुंचने के लिए कहा गया है। समस्त परीक्षार्थी कोविड-19 की गाइड लाईन अनुसार सोशल डिस्टेंश, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे। जिले के नसिर्ंग स्कूलों से लगभग 410 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान आर.एन. सी. की तरफ से ऑब्जर्वर/पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्ते की व्यवस्था भी की गई है।