अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी की अजा आयोग अध्यक्ष से मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सभी विभागों के अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अनसूचित जाति के लोगों को दिलवाना सुनिश्चित करें। ये बात राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय समय पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचने से ही उनकी उपयोगिता सिद्ध होगी इसलिए सभी विभागीय अधिकारी हर पात्र हो लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।


बैठक के दौरान अजा आयोग अध्यक्ष बैरवा ने पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी को अनुसूचित जाति पर अत्याचार से सम्बन्धित मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही करने व पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलवाने के निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियो द्वारा दोषियों को सजा दिलवाने में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी से निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने अजा की जमीनों पर अन्य व्यक्तियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये, ताकि जनता का प्रशासन मंे विश्वास बढे और वे अपनी शिकायतें लेकर आने के लिए प्रोत्साहित हो। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग व अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग क्षेत्र, उद्योग विभाग, कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग, डिस्काॅम, शिक्षा विभाग, रसद विभाग, नगरीय निकाय, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा ऑपरेशन समानता की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों की जानकारी दी। जिस पर अध्यक्ष बैरवा ने अनुसूचित जाति के आवेदनों की समीक्षा करते हुए विभिन्न स्तर पर लंबित आवेदनों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को गबन के मामलों में समुचित माॅनिटरिंग करने एवं आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने व सजा दिलवाने की बात कही।


इससे पूर्व जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं प्रकरणों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और अनुसूचित जाति के लोगों से सम्बन्धित प्रकरणों की निरंतर माॅनिटरिंग कर न्याय दिलवाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ मेहराम महिया, पीएचईडी के एसई हिमांशु गोविल, पीडब्ल्यूडी के एसई पीआर खुड़ीवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सर्किट हाउस में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट की
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा ने सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान व सहयोग के लिए जिले में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों व पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान कई संगठनो ने अजा आयोग अध्यक्ष बैरवा का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत भी किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर अजा अध्यक्ष बैरवा ने सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।